चुमुलामा चोटी के दक्षिणी ढलान प्रधान शिविर के स्थानांतरण पर चर्चा

2022-06-18 15:43:42

मानव गतिविधि के बढ़ने से खुंबू ग्लेशियर क्षेत्र में तापमान ऊंचा होने लगा, जहां चुमलामा चोटी का दक्षिणी ढलान प्रधान शिविर स्थित है। इसके मद्देनजर नेपाल सरकार प्रधान शिविर का स्थानांतरण करने पर विचार कर रही है। नेपाली अधिकारी ने 17 जून को इसकी जानकारी दी।

नेपाली पर्यटन ब्यूरो के सूचना अधिकारी उपाडियाई ने कहा कि स्थानांतरण पर चर्चा शुरू हो चुकी है, लेकिन अब तक निर्णय नहीं लिया गया है। पर्यटन ब्यूरो ने पर्वतारोहण गतिविधि का अच्छा आयोजन करने के लिए कार्य दल स्थापित किया है।

बताया जाता है कि चुमुलामा चोटी का दक्षिणी ढलान प्रधान शिविर समुद्र की सतह से 5,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो हर साल दुनिया भर के सैकड़ों पर्वतारोहियों को आकर्षित करता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम