"बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण पर सेमिनार और फोटो प्रदर्शनी बांग्लादेश में आयोजित
बांग्लादेश-चीन सिल्क रोड फोरम ने 12 सितंबर को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण पर एक सेमिनार और फोटो प्रदर्शनी आयोजित की। उपस्थित प्रतिनिधियों ने "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण की पहल पेश करने के बाद 10 वर्षों में बांग्लादेश के विकास में आए ठोस लाभों के बारे में सकारात्मक मूल्यांकन किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बांग्लादेश और चीन के बीच सहयोग को और गहरा करने की आशा भी व्यक्त की।
बांग्लादेश की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के महासचिव बरुआ ने फोरम में भाषण देते हुए कहा कि“बेल्ट एंड रोड” पहल न केवल बांग्लादेश में फली-फूली है, बल्कि इससे अफ्रीका, यूरोप और लैटिन अमेरिका जैसे क्षेत्रों को भी लाभ हुआ है। यह पहल आर्थिक कनेक्टिविटी और बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के साथ-साथ सांस्कृतिक, शैक्षणिक, सामाजिक, वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में भी महत्व है।
बांग्लादेश के योजना मंत्री मोहम्मद अब्दुल मन्नान ने कहा कि "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण की पहल से प्रेरित होकर, बांग्लादेश-चीन रणनीतिक आपसी विश्वास को और बढ़ाया गया है, आर्थिक सहयोग घनिष्ठ हो गया है, और दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत दोस्ती भी जारी है। चीन के ऋण और प्रौद्योगिकी ने बांग्लादेश को रेलवे, राजमार्ग और बिजली जैसे पिछड़े बुनियादी ढांचे को बदलने में मदद की है और बांग्लादेश के आर्थिक और सामाजिक विकास में सकारात्मक योगदान दिया है।
चंद्रिमा