शी चिनफिंग ने माया सानदु को फिर मोल्डोवा की राष्ट्रपति निर्वाचित होने की बधाई दी

2024-11-07 18:12:35

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 6 नवंबर को माया सानदु को फिर मोल्डोवा की राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी।

शी ने कहा कि चीन और मोल्डोवा परंपरागत मैत्रीपूर्ण साथी हैं। इधर कुछ साल दोनों देशों के सम्बंधों का स्थिर विकास हुआ और बेल्ट एंड रोड पहल का सहनिर्माण आगे बढ़ रहा है। मैं चीन-मोल्डोवा सम्बंध को बहुत महत्व देता हूं औऱ राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय सम्बंधों का स्थिर व दीर्घकालिक विकास का मार्गदर्शन करने को तैयार हूं।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम