पाक प्रधान मंत्री ने फिर एक बार दोहराया एक चीन सिद्धांत
पाकिस्तान प्रधान मंत्री मोहम्मद शहबाज़ शरीफ ने 26 मई को फिर एक बार दोहराया कि पाकिस्तान एक चीन सिद्धांत पर कायम रहता है।
उन्होंने उस दिन सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि चीन के मजबूत भाई और रणनीतिक साझेदार के नाते पाकिस्तान थाईवान सवाल पर चीन के पक्ष का समर्थन करता आया है और इस पर कायम रहेगा। पाकिस्तान एक चीन सिद्धांत का डटकर समर्थन करता है और थाईवान को चीन लोक गणराज्य का एक भाग मानता है और चीन सरकार की पुनरेकीकरण के लिए कोशिशों का समर्थन करता है ।
ध्यान रहे हाल ही में पाक राष्ट्रपति ज़रदारी ने चीनी मीडिया के साथ हुई बातचीत में दोहराया था कि पाक एक चीन सिद्धांत पर कायम रहता है और किसी भी तरह की तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता का विरोध करता है।
(वेइतुंग)


