अमेरिका में जंगल की आग 4,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैली
अमेरिका के नेशनल क्रॉस-डिपार्टमेंट फ़ायर सेंटर के अनुसार, 29 अक्टूबर को स्थानीय समयानुसार पूरे अमेरिका में कम से कम 11 बड़ी जंगल की आग भड़की, जिसका कुल आगजनी क्षेत्रफल 4,046 वर्ग किलोमीटर से ज़्यादा हो गया।
अमेरिका के कोलोराडो राज्य के फ़ायर अधिकारियों के अनुसार, 28 अक्टूबर की दोपहर को टेलर काउंटी में लगी जंगल की आग बेकाबू होती चली गई। 700 से ज़्यादा निवासियों को घर खाली करने का आदेश दिया गया। आग ने एक इमारत को नष्ट कर दिया। स्थानीय सरकार ने आपदा आपातकाल घोषित कर दिया।
इसके अलावा, ओक्लाहोमा में लगी जंगल की आग ने वहां के नेशनल वाइल्डलाइफ़ रिफ्यूज के 48 वर्ग किलोमीटर से ज़्यादा क्षेत्र को जला दिया।
(हैया)