57वां आसियान विदेश मंत्रियों का सम्मेलन वियनतियाने में आयोजित
57वां आसियान विदेश मंत्रियों का सम्मेलन 25 जुलाई को लाओस की राजधानी वियनतियाने के राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित किया गया, जिसमें भाग लेने वाले आसियान देशों के विदेश मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों ने सिलसिलेवार क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय अहम् मुद्दों पर संवाद और आदान-प्रदान किया।
बता दें कि ये सिलसिलेवार बैठकें 21 से 27 जुलाई तक वियनतियाने में आयोजित की जा रही हैं। इस दौरान, आसियान विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के अलावा, कई बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें आसियान, लाओस और चीन के बीच, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और कई अन्य देशों और संगठनों के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें शामिल होंगी।
(श्याओ थांग)