श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने इस्तीफे की घोषणा की
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने 9 मई को सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की कि उसी दिन राजधानी में उनके समर्थकों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच मुठभेड़ हुई, इसलिए उन्होंने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को अपना इस्तीफा पत्र भेजा।
श्रीलंकाई मीडिया के मुताबिक 9 मई की सुबह महिंदा के समर्थकों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच प्रधानमंत्री भवन के सामने और सरकार विरोधी प्रदर्शनों के मुख्य स्थल गाले फेस स्क्वायर पर झड़प हुई। झड़प को फैलने से रोकने के लिए श्रीलंकाई पुलिस ने पहले उस दिन राजधानी के कई इलाकों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की और फिर कर्फ्यू पूरे देश में लागू करने की घोषणा की।
श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट और बुनियादी जरूरतों की आपूर्ति में कमी के कारण हाल के हफ्तों में श्रीलंका राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रहा है। प्रदर्शनकारियों ने लगातार कई विरोध प्रदर्शन कर सरकार से देश के सामने आए आर्थिक संकट को जल्दी से हल करने की मांग की। 6 मई को गोटाबाया ने देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की, ताकि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके, सार्वजनिक व्यवस्था की रक्षा की जा सके और सामाजिक जीवन के लिए आवश्यक आपूर्ति और सेवाओं को बनाए रखा जा सके।
(मीनू)