कोविड प्रकोप से भारतीय महिला फुटबाल टीम को मैच छोड़ना पड़ा

2022-01-24 10:07:25

भारतीय महिला फुटबाल टीम में कुछ खिलाड़ी कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पायी गयीं ।इस तरह मेजबान भारत को रविवार को एएफसी महिला एशिया कप में चीनी थाईपेइ के साथ होने वाले मैच को छोड़ना पड़ा ।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कई खिलाड़ियों के कोविड संक्रमण से भारतीय टीम 13 खिलाड़ियों के नाम प्रस्तुत नहीं कर सकी ,जो एक मैच के लिए न्यूनतम मांग है ।

बताया गया है कि दस से अधिक भारतीय खिलाड़ी कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पायी गयी हैं । कुल 12 एशियाई टीमें इस टूनार्मेंट में भाग ले रही हैं ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम