राष्ट्रीय कायाकल्प की ओर मज़बूत कदम बढाएगी सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस

2022-10-20 16:59:40

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के दौरान चीन स्थित पाकिस्तान के राजदूत मोइन उल हक ने चीनी पत्रकार के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन से चीन का उच्च गुणवत्ता वाला विकास  आगे बढ़ेगा। चीन राष्ट्रीय कायाकल्प की ओर मज़बूत कदम बढ़ाएगा।

चीन स्थित पाकिस्तान के राजदूत के रूप में हक ने चीन के शिनच्यांग, हूबेई और शानतोंग आदि कई प्रांतों का दौरा किया है और उनके पास चीन के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी है। हक ने कहा कि चीन सरकार ने जनता को प्राथमिकता देने के विचार से तेज आर्थिक विकास को साकार किया और व्यापक विकासशील देशों को प्रेरित किया है। पाकिस्तान ग्रामीण पुनरुत्थान, औद्योगिकीकरण, वैज्ञानिक व तकनीक प्रगति आदि क्षेत्रों में चीन की सफलता से अनुभव लेना चाहता है।

मानव साझे भाग्य वाले समुदाय, वैश्विक विकास पहल और वश्विक सुरक्षा पहल आदि चीनी प्रस्तावों की चर्चा में हक ने कहा कि चीन ने वैश्विक प्रशासन व्यवस्था को परिपूर्ण बनाने में यथार्थ योगदान दिया है। पाकिस्तान चीन द्वारा विश्व शांति और विकास कार्य को आगे बढ़ाने में की गयी सक्रिय भूमिका की सराहना करता है और चीन के साथ मिलकर वैश्विक विकास पहल का कार्यान्वयन करेगा।

साक्षात्कार के अंत में हक ने कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ घनिष्ट सहयोग करना चाहता है और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को तेज करेगा। उन्हें विश्वास है कि 20वीं कांग्रेस के आयोजन से द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के लिए नये मौके मिलेंगे।

रेडियो प्रोग्राम