पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के नए सदस्यों ने शपथ ली

2024-03-01 14:35:09

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद के निचले सदन) के नवनिर्वाचित सदस्यों ने 29 फरवरी को शपथ ली, जो पाकिस्तान की नई संसद की आधिकारिक स्थापना का प्रतीक है।

समारोह की अध्यक्षता पाकिस्तान नेशनल असेंबली के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने की। नेशनल असेंबली सचिवालय द्वारा जारी एक घोषणा के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (शरीफ गुट) के नेता नवाज शरीफ, अध्यक्ष शाहबाज शरीफ, पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी, स्वतंत्र निर्वाचित सदस्य और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के वर्तमान नेता गुहार अली खान सहित 302 नवनिर्वाचित सदस्यों ने आधिकारिक तौर पर शपथ ली। उसी दिन दो नवनिर्वाचित सदस्यों ने किसी कारणवश शपथ नहीं ली। वर्तमान में, नेशनल असेंबली में 23 आरक्षित सीटें हैं जिनका आवंटन नहीं किया गया है, 6 सीटों पर उप चुनाव की आवश्यकता है, 2 सीटों पर अभी तक चुनाव परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, और 1 सीट पर अभी तक किसी कारण से चुनाव नहीं हुआ है।

घोषणा में यह कहा गया कि नई नेशनल असेंबली 1 मार्च को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेगी और 3 मार्च को नए प्रधानमंत्री का चुनाव किया जाएगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में वर्तमान में 336 सीटें हैं। सदस्यों का कार्यकाल पांच साल का है और वे फिर से चुने जा सकते हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम