अफगानिस्तान के वर्दक में बाढ़ से 22 लोगों की मौत
पूर्वी अफगानिस्तान में वर्दक प्रांत की सरकार ने 23 जुलाई को एक बयान जारी कर कहा कि 22 जुलाई की शाम को भारी बारिश के कारण प्रांत के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए।
बयान में यह भी कहा गया कि बाढ़ में सैकड़ों घर और कृषि भूमि के बड़े क्षेत्र गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि वर्दक प्रांत के जलरेज़ जिले में स्थिति सब से गंभीर है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 40 अन्य लोग लापता थे।
अफगान मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में देश में अधिक बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
(आशा)