डीपीआरके ने नई सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
2024-07-02 10:49:31
2 जुलाई को कोरियाई सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी यानी केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जुलाई को, डीपीआरके (कोरिया डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक, DPRK) के जनरल मिसाइल निदेशालय ने एक नई सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल "ह्वासोंग-11सी-4.5 (Hwasong-11C-4.5)" का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जो 4.5 टन का अल्ट्रा-बड़े अति विशाल वारहेड ले जा सकती है।
(हैया)