भारत ने लंबी दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल "एडी-1" का पहला परीक्षण किया

2022-11-03 13:59:15

2 नवंबर को भारत के ओडिशा तट के नज़दीक डॉ अब्दुल कलाम द्वीप पर भारत के बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा कार्यक्रम के द्वितीय चरण के "एडी-1"इंटरसेप्टर मिसाइल के पहले उड़ान परीक्षण का सफल परीक्षण किया। उसी दिन भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की।

इस बयान के अनुसार, इस बार के उड़ान परीक्षण को भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा अंजाम दिया गया। विभिन्न भौगोलिक स्थानों में स्थित सभी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा हथियार प्रणाली के सभी तत्वों ने इस परीक्षण में भाग लिया। इस बयान में पता चला है कि इस बार के परीक्षण में सभी उप-प्रणालियों ने अपेक्षित रूप से प्रदर्शन किया और विभिन्न सेंसर द्वारा कैप्चर किए गए डेटा के साथ सत्यापित किए गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, "एडी-1" मिसाइल एक लंबी दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल है, जिसका उपयोग निचले बाहरी वायुमंडल और आंतरिक वायुमंडल के भीतर स्थित लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों और हवाई विमानों को रोकना है। इस मिसाइल की अवरोधन रेंज 1000 किलोमीटर से 2000 किलोमीटर तक है।

 (हैया)

रेडियो प्रोग्राम