चीन और मलेशिया ने समुद्री मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की पहली बैठक आयोजित की

2024-10-17 10:26:36

16 अक्टूबर को, समुद्री मुद्दों पर चीन-मलेशिया द्विपक्षीय वार्ता की पहली बैठक मलेशिया के लैंगकावी में आयोजित की गई। चीनी विदेश मामलों के उप मंत्री छन श्याओतोंग और मलेशियाई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक नुसिरवान ने बैठक की सह-अध्यक्षता की, जिसमें दोनों देशों के प्रमुख समुद्री-संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

दोनों पक्षों ने चीन और मलेशिया के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों की सराहना की, वर्तमान समुद्री स्थिति और संबंधित मुद्दों पर गहन विचारों का आदान-प्रदान किया, और बातचीत की और चीन और मलेशिया के बीच व्यावहारिक समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने पर आम सहमति बनाई।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम