फ्रांस के आल्प्स और अमेरिका के साल्ट लेक सिटी को दो शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन स्थल के रूप में अनुशंसित

2024-06-13 16:22:11

स्थानीय समय पर 12 जून को, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की कार्यकारी समिति ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के पूर्ण सत्र में सिफारिश की कि फ्रांस के आल्प्स अल्पाइन क्षेत्र और अमेरिका के यूटा राज्य के साल्ट लेक सिटी को क्रमशः 2030 और 2034 शीतकालीन ओलंपिक व शीतकालीन पैरालिंपिक के लिए मेजबान स्थल के रूप में चुना जाए।

आईओसी के सदस्य 22 से 24 जुलाई तक पेरिस में आयोजित आईओसी के 142वें पूर्ण सत्र में इस प्रस्ताव पर निर्णय लेंगे।

बताया जाता है कि फ्रांस ने तीन शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी की है, अर्थात् वर्ष 1924 में शैमॉनिक्स में आयोजित पहला शीतकालीन ओलंपिक, 1968 ग्रेनोबल शीतकालीन ओलंपिक और 1992 अल्बर्टविले शीतकालीन ओलंपिक हैं। जबकि अमेरिका के साल्ट लेक सिटी ने वर्ष 2002 में शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी की थी।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम