दिल्ली में इस साल डेंगू के 2 हज़ार से अधिक मामले

2022-11-01 17:03:22

 

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डेंगू के मामलों में इजाफा देखा गया है। दिल्ली के नगरपालिका विभाग द्वारा 31 अक्टूबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार 26 अक्टूबर तक शहर में डेंगू बुखार के कुल मामलों की संख्या 2175 तक पहुंच गई है। जबकि 1 अक्तूबर से 26 अक्टूबर तक 1238 मामले सामने आए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल दिल्ली में अब तक डेंगू बुखार से किसी की मौत नहीं हुई है, जबकि पिछले साल शहर में 23 लोगों की जान गयी थी।

गौरतलब ह कि 2015 में, दिल्ली में डेंगू का प्रकोप फैला था, उस साल 16 हज़ार मामले सामने आए थे और 60 लोगों की मौत हुई थी।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम