रूसी नौसेना के जंगी जहाज दल ने क्यूबा की यात्रा की

2024-06-14 14:15:34

रूसी नौसेना के जंगी जहाज दल ने 12 जून को हवाना बंदरगाह पहुंचकर क्यूबा की छह दिवसीय यात्रा शुरू की। अमेरिकी मीडिया के अनुसार अमेरिका ने कड़ी निगरानी करने के लिए युद्धपोत और विमान भेजे।

रूसी उपग्रह समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार 13 से 15 जून तक क्यूबा के स्थानीय लोग युद्धपोत "मार्शल गोर्शकोव" पर घूम सकेंगे।

वहीं, अमेरिका रूसी जंगी जहाज की क्यूबा यात्रा पर कड़ी नजर रखता है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने 12 जून को कहा कि रूसी जंगी जहाज की क्यूबा यात्रा अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है, लेकिन अमेरिका इस पर कड़ी नजर रखेगा।

उधर, रूसी राष्ट्रपति के न्यूज सचिव ने 13 जून को कहा कि सैन्याभ्यास का आयोजन पूरी दुनिया में सामान्य बात है। रूसी नौसेना के जंगी जहाज दल की क्यूबा यात्रा को परेशानी पैदा करने का कारण नहीं बनना चाहिये।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम