हुआंगयान द्वीप के पास समुद्र और हवाई क्षेत्र में चीनी सेना की नियमित प्रशिक्षण गतिविधियाँ आयोजित
चीनी जन मुक्ति सेना के दक्षिणी थिएटर कमांड ने शनिवार को चीन के हुआंगयान द्वीप के पास समुद्र और हवाई क्षेत्र में टोही और प्रारंभिक चेतावनी, समुद्री और हवाई गश्त जैसी नियमित प्रशिक्षण गतिविधियों के संचालन के लिए समुद्री और वायु सेना का गठन किया।
इस क्षेत्र के बाहर के कुछ देश दक्षिण चीन सागर को बाधित करते हैं और क्षेत्रीय अस्थिरता पैदा करते हैं। हुआंगयान द्वीप और उसके निकटवर्ती जल क्षेत्र पर चीन की निर्विवाद संप्रभुता है। चीनी सेना उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखते हुए राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और समुद्री अधिकारों व हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगी, और दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता की दृढ़ता से रक्षा करेगी।
(श्याओ थांग)