पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 83876 नये मामले उभरे

2022-02-07 18:16:23

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार की सुबह जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83876 नये मामले दर्ज हुए। कुल मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 42272014 हो गयी है ।

रविवार की सुबह से कुल 895 संक्रमितों ने अपना दम तोड़ दिया है। इस महामारी में मृतकों की कुल संख्या 502874 पार हो गयी है।

अब तक देश में कुल 1108938 सक्रिय मामले बने हुए हैं। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम