नेपाल ने दस किस्मों की वस्तुओं के आयात पर लगा प्रतिबंध आगे बढ़ाया

2022-07-18 10:52:56

नेपाली सरकार इस अगस्त के अंत तक दस किस्मों की वस्तुओं के आयात पर पूरा प्रतिबंध आगे बढ़ाएगा, ताकि कम हो रहे विदेश मुद्रा भंडार को बचाया जाए।

जारी सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, 300 अमेरिकी डॉलर से अधिक महंगे मोबाइल फोन, 150 सीसी अधिक बड़ी होने वाली मोटरगाड़ी, शराब, तंबाकू, डायमेंड, 32 इंच से अधिक बड़े रंगीन टीवी सेट, कार्स एंड वांस, डोल्स, प्लेइंग कार्ड्स और स्नेक्स पर लगा प्रतिबंध 30 अगस्त तक बना रहेगा।

ध्यान रहे इस अप्रैल के देर में नेपाली सरकार ने इन दस किस्मों वाली वस्तुओं पर इस जुलाई के मध्य तक प्रतिबंध लगाया।

नेपाली अर्थशास्त्री केशव आचार्य ने चीनी मीडिया को बताया कि देश में विदेशी मुद्रा भंडारण में कोई सुधार नहीं हुआ है। सरकार को गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध बनाए रखने के अलाव कोई उपाय नहीं है। 

रेडियो प्रोग्राम