अफगानिस्तान को नयी आपात मानवतावादी सहायता देगा चीन

2022-06-24 17:23:33

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 24 जून को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगानिस्तान में भूकंप की स्थिति के बारे में जानकर चीनी लोग बहुत चिंतित हैं। चीन ने अफगानिस्तान को और नयी आपात मानवतावादी सहायता देने का फैसला किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में भूकंप ने 1500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अफगानिस्तान के तालिबान के सर्वोच्च नेता ने  अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अफगान लोगों को सहायता देने की अपील की।

चीनी प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि चीन पहले अफगानिस्तान को सहायता देने के आधार पर अफगानिस्तान को और नयी आपात सहायता देगा। साथ ही चीन क्षेत्रीय सरकार, चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी, उद्यम आदि कई माध्यमों से नकद, तंबू और पलंग आदि मानवाधिकार सामग्री को इक्ट्ठा कर जल्द ही अफगानिस्तान के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों को भेजेगा। चीन द्वारा अफगानिस्तान को दिया गया अनाज हाल में अफगानिस्तान में पहुंच चुका है। भविष्य में चीन अफगानिस्तान के साथ आपदा की रोकथाम और आपदा की निगरानी करने जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग करेगा।

वांग ने कहा कि चीन को विश्वास है कि अफगान अंतरिम सरकार और विभिन्न जगतों के लोगों के प्रयास में अफगान लोग जरूर मुसीबतों को दूर कर जल्द ही सामान्य उत्पादन और जीवन की बहाली कर सकेंगे।(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम