भारत 2036 समर ओलंपिक की मेजबानी के लिए हर संभव कोशिश करेगा : भारतीय पीएम मोदी

2023-10-15 18:42:14

भारत 2036 समर ओलंपिक की मेजबानी के लिए हर संभव कोशिश करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अक्टूबर की रात को मुबंई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र के उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए यह बात कही। 

इस उद्घाटन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक समेत करीब 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य मौजूद थे। मोदी ने कहा कि भारत ओलंपिक की मेजबानी को लेकर बहुत उत्साहित है। भारत साल 2036 में समर ओलंपिक की मेजबानी करने के लिये अपने प्रयासों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।   

मोदी ने यह भी कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सपना है, और उनकी आकांक्षा है। इस सपने को हम आपके सहयोग से पूरा करना चाहते हैं। लेकिन मोदी ने अपने भाषण में इसके बारे में जानकारी नहीं दी है कि भारत की ओर से कौन-सा शहर साल 2036 समर ओलंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करेगा।

मोदी ने आगे कहा कि 2036 समर ओलंपिक के आलावा, भारत वर्ष 2029 में होने वाले युवा ओलंपिक की मेजबानी का भी इच्छुक है।

आपको बता दें कि इससे पहले पोलैंड, इंडोनेशिया और मैक्सिको जैसे देशों ने भी 2036 समर ओलंपिक की मेजबानी में रुचि जतायी है।

(रमेश शर्मा)

रेडियो प्रोग्राम