अफगानिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 330 से अधिक पहुंची

2024-05-12 16:40:02

 

11 मई को अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम और स्थानीय अफगान अधिकारियों द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 10 मई को अफगानिस्तान में बाढ़ से मृतकों की संख्या बढ़कर 330 से अधिक हो गई है।

उत्तरी अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। बघलान प्रांत के बरकहा और बघलानी जदीद जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

तखर प्रांत के आपदा प्रबंधन निदेशक के अनुसार, प्रांत में 20 लोग मारे गए हैं, बाढ़ से 300 से अधिक घर नष्ट हो गए हैं और बिजली और संचार सुविधाएं गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके अलावा, बदख्शन  और घर प्रांतों में बाढ़ से क्रमश: 3 और 7 लोगों की मौत हुई है।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम