भारत में लड़कियों की विवाह की न्यूनतम उम्र 21 साल हुई

2021-12-17 10:21:53

भारत सरकार ने महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम आयु को 18 वर्ष से 21 वर्ष तक बढ़ाने के  प्रस्ताव की पुष्टि की है ।इस तरह न्यूनतम विवाह आयु के मामले में पुरुष और महिला बराबर हो गये हैं ।

बताया गया है कि मंत्रिमंडल ने बुधवार की बैठक में भारतीय नीति आयोग द्वारा प्रस्तुत यह प्रस्ताव पारित किया ।

ध्यान रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के स्वतंत्रता दिवस के  भाषण में बताया था कि बेटियों को कुपोषण से बचाने के लिए यह जरूरी है कि उनका विवाह उचित आयु में होना चाहिए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम