कराची के कंफ्यूशियस इंस्टीट्यूट की वैन पर हमले के निपटारे के लिए विशेष कोष स्थापित
26 अप्रैल को पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय में स्थित कंफ्यूशियस इंस्टीट्यूट की एक वैन पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ, जिसमें 3 चीनी शिक्षक मारे गए, और एक अन्य चीनी टीचर घायल हुआ। इस हमले में कई पाकिस्तानी भी हताहत हुए हैं। 30 अप्रैल को कंफ्यूशियस इंस्टीट्यूट के ऑपरेटर चीनी अंतर्राष्ट्रीय चीनी भाषा शिक्षा फाउंडेशन ने विशेष कोष स्थापित करने की घोषणा की।
बताया जाता है कि 5 लाख युआन के कोष का इस्तेमाल हताहतों के परिजनों और परिवारों की सहायता में किया जाएगा। साथ ही, संबंधित मामलों को संभालने में कराची विश्वविद्यालय स्थित कंफ्यूशियस इंस्टीट्यूट का समर्थन किया जाएगा।
चीनी अंतर्राष्ट्रीय चीनी भाषा शिक्षा फाउंडेशन ने कहा कि अब बहुत से देसी-विदेशी व्यक्तियों और संगठनों ने दान देने की इच्छा जताई है। सभी दान विशेष कोष में शामिल किया जाएगा।
(ललिता)