रूस के कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र का मिसाइल सायरन बजा

2024-08-18 16:20:16

रूस के कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र का मिसाइल सायरन 18 अगस्त के तड़के लगभग 1 बजकर 40 मिनट पर बजा। परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित कुरचटोव शहर के आकाश में विस्फोट की आवाज़ आयी, जो संभवतः वायु रक्षा प्रणाली द्वारा अवरोधन की आवाज थी। फिर एक मिनट बाद विस्फोट की भीषण आवाज सुनायी गयी।

रूसी प्रतिरक्षा मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार 17 अगस्त की रात से 18 अगस्त के तड़के तक रूसी सेना ने कुर्स्क क्षेत्र के आकाश से एक ड्रोन मार गिराया और बेलगोरोड क्षेत्र व रोस्तोव क्षेत्र में क्रमशः चार ड्रोनों को मार गिराया।

बताया जाता है कि कुरचटोव शहर परमाणु वैज्ञानिकों का शहर है, जो रूस के कुर्स्क क्षेत्र के सीमावर्ती कस्बे सुद्या से करीब 90 किमी. दूर है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने 15 अगस्त को कहा कि यूक्रेन ने सुद्या पर कब्जा कर लिया है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम