नेपाल के प्रधानमंत्री ने संसद में एक बार फिर जीता विश्वास मत
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने 20 मार्च को संघीय संसद के प्रतिनिधि सभा में एक बार फिर विश्वास मत जीता। इस साल प्रतिनिधि सभा में यह उनका दूसरा विश्वास मत है।
उस दिन कुल 262 सांसदों ने मतदान किया था। नेपाल के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष जिमी राय ने घोषणा की कि प्रचंड ने 172 मतों के साथ विश्वास मत जीता।
26 दिसंबर, 2022 को प्रचंड ने नई गठबंधन सरकार के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली। नेपाल के संविधान के अनुसार, पदभार ग्रहण करने के 30 दिनों के भीतर प्रचंड को संघीय संसद के प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत जीतना होगा। इसी साल 10 जनवरी को प्रचंड ने प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत जीता था।
(वनिता)