भारत में 7.44 प्रतिशत से गिर कर 6.83 प्रतिशत पर आई महंगाई दर

2023-09-13 17:07:02

भारतीय सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार इस अगस्त में देश में महंगाई दर जुलाई के 7.44 प्रतिशत से गिर कर 6.83 प्रतिशत आ गई ।

बताया गया है कि महंगाई दर में गिरावट आने का मुख्य कारण सब्जियों खासकर टमाटर की कीमतों में कमी आना है ।

ध्यान रहे इस जुलाई में दर्ज 7.44 प्रतिशत महंगाई दर पिछले 15 महीने में सब से ऊँचा है । पर वर्तमान महंगाई दर भारतीय केंद्रीय बैंक के 2 प्रतिशत से 6 प्रतिशत तक की सीमा के ऊपर रहती है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम