चीन-पाक आर्थिक गलियारा पाकिस्तान के औद्योगिक विकास के लिए मजबूत प्रेरणा शक्ति डाल सकेगा

2021-12-10 11:43:07

पाकिस्तान प्रधानमंत्री के चीन-पाक आर्थिक गलियारा मामले के विशेष सहायक हार्ले मंसूर ने 9 दिसम्बर को राजधानी इस्लामाबाद में कहा कि इस परियोजना के सुभीतापूर्ण कार्यान्वयन से पाकिस्तान की ऊर्जा आपूर्ति और बुनियादी संरचनाओं की स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है। इस गलियारा के ढांचे में औद्योगिक सहयोग पाकिस्तान के औद्योगिक विकास को मजबूत प्रेरणा शक्ति दे सकेगा।

उस दिन मंसूर ने पाक थिंक टैंक के सतत विकास नीति की अनुसंधान संस्थान में आयोजित चीन-पाक आर्थिक गलियारा की एक संगोष्ठी में कहा कि पाकिस्तान बिजली की किल्लत से परेशान है। रोज 10 घंटों से ज्यादा समय में बिजली न होने से लोगों के जीवन और औद्योगिक विकास पर गंभीर असर पड़ा है। चीन-पाक आर्थिक गलियारा की कई ऊर्जा परियोजनाएं पाकिस्तान को पर्याप्त, विश्वसनीय बिजली ऊर्जा प्रदान करती हैं।

उन्होंने कहा कि बीते दो दशक में चीन में प्राप्त भारी विकास उपलब्धियों के कई अनुभव पाकिस्तान के लिए सीखने योग्य हैं। पाक सरकार चीन-पाक आर्थिक गलियारा के ढांचे में 9 विशेष आर्थिक क्षेत्रों का निर्माण करना चाहती है और उदार नीति और व्यापारिक माहौल का सुधार करने से चीन समेत विभिन्न देशों के निवेशकों को आकर्षित करना चाहती है।

मंसूर ने कहा कि बेल्ट एंड रोड की प्रमुख परियोजना के रूप में चीन-पाक आर्थिक गलियारा क्षेत्रीय आपसी संपर्क को गहरा करेगा। कई सड़कों के निर्माण और पोर्ट गुडर के तेज़ विकास से पाकिस्तान का यातायात नेटवर्क और परिपूर्ण हो गया, जिससे पाकिस्तान और मध्यम एशियाई देशों के बीच और घनिष्ट संपर्क हो सकता है।

मंसूर ने कहा कि चीन-पाक आर्थिक गलियारा पाक-चीन आपसी लाभ और साझी जीत का प्रतीक है। पाक सरकार इस परियोजना को बड़ा महत्व देती है। उन्हें विश्वास है कि भविष्य में यह परियोजना दोनों देशों और क्षेत्रीय लोगों को लाभ दे सकेगी।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम