राम चंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति बने
नेपाली कांग्रेस पार्टी के नेता राम चंद्र पौडेल ने 9 मार्च को आयोजित राष्ट्रपति चुनाव जीते और वर्ष 2008 में गणतंत्र बनने के बाद से नेपाल में तीसरे राष्ट्रपति बने।
नेपाल चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के संवाददाता को बताया कि राम चंद्र पौडेल ने अपने प्रतिद्वंद्वी नेपाली कम्युनिष्ट पार्टी (संयुक्त मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के उपाध्यक्ष सुवास नेम्बांग को हरा दिया और नए राष्ट्रपति बन गए।
बता दें कि नेपाल की संघीय संसद के दोनों सदनों के सदस्यों और सात प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों ने राष्ट्रपति चुनाव में भाग लिया। पौडेल और नेम्बांग ने क्रमश: 33,000 और 15,000 से अधिक वोट हासिल किए।
बताया गया है कि पौडेल इस महीने की 13 तारीख को नेपाल के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, जिनका कार्यकाल पाँच साल का है।
(आलिया)