चीनी विदेश मंत्रालय:अफगान लोगों के सर्दी बिताने के लिये चीन अफगानिस्तान को खाद्य सहायता देगा

2021-12-08 14:39:31

चीनी विदेश मंत्रालय:अफगान लोगों के सर्दी बिताने के लिये चीन अफगानिस्तान को खाद्य सहायता देगा_fororder_薛-1

अफगानिस्तान के मैत्रिपूर्ण पड़ोसी और मित्र के रूप में चीन निरंतर अफगानिस्तान के शांति पुनर्निर्माण और आर्थिक विकास के लिये अपनी शक्ति के भीतर मदद करता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 7 दिसंबर को नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

अफगान अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान के लिये चीन द्वारा दान दिये गये महामारी-रोधी टीकों की 10 लाख खुराक और 16 लाख सिरिंज 6 दिसंबर की सुबह काबुल पहुंच गये। इस पर चाओ लीच्येन ने कहा कि अफगान लोगों की आवश्यकता के अनुसार चीन अफगानिस्तान को 20 करोड़ चीनी युआन की आपातकालीन मानवीय सहायता देने के कार्यान्वयन में तेजी ला रहा है। चीन द्वारा दान किये गये महामारी-रोधी टीके और सिरिंज उपरोक्त मानवीय सहायता में से एक भाग ही हैं।

चाओ लीच्येन ने आगे कहा कि इसके अलावा अफगान लोगों को सर्दी बिताने की मदद करने के लिये चीन अफगानिस्तान को 3 करोड चीनी युआन की खाद्य सहायता देगा। चीन ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान को जरूरी समर्थन और मदद देने की फिर से अपील की। साथ ही, अफगान मुद्दे पर अपरिहार्य जिम्मेदारी लेने वाले देशों को किसी भी कारण से अपनी जिम्मेदारी से बचना और बाधा नहीं डालनी चाहिए।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम