सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया इंडिया ने

2022-05-13 15:05:30

भारतीय वायु सेना ने 12 मई को सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से "ब्रह्मोस" मिसाइल के विस्तारित-रेंज संस्करण को पहली बार सफलता से लांच किया। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की। 

बताया गया कि योजना के मुताबिक मिसाइल को प्रक्षेपित किया गया। मिसाइल ने बंगाल के खाड़ी क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य पर निशाना लगाया। "इस प्रक्षेपण की सफलता के साथ-साथ भारतीय वायु सेना ने सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान का उपयोग कर लंबी दूरी की भूमि और समुद्री लक्ष्यों के खिलाफ सटीक हमले करने की क्षमता हासिल कर ली है।"

"ब्रह्मोस" मिसाइल भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से अनुसंधित और विकसित एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। वर्तमान में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने इस मिसाइल का इस्तेमाल शुरु किया है। जानकारी के अनुसार, "ब्रह्मोस" मिसाइल 2.8 से 3 माक की गति से उड़ान भर सकती है और 200 से 300 किलोग्राम के पारंपरिक वारहेड ले जा सकती है। इस मिसाइल के विस्तारित-रेंज संस्करण के रेंज को 290 किलोमीटर से बढ़ाकर लगभग 350 किलोमीटर तक बढ़ाया गया है।


(हैया)

रेडियो प्रोग्राम