‘नये युग में चीन के गहरे सुधार से विश्व को अवसर’वैश्विक संवाद समारोह का थाईलैंड और पाकिस्तान सत्र आयोजित

2024-08-04 16:05:55

चाइना मीडिया ग्रुप और थाईलैंड-चीन संवाददाता संघ तथा पाकिस्तानी योजना विकास व विशेष कार्य मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित‘नये युग में चीन के गहरे सुधार से विश्व को अवसर’वैश्विक संवाद समारोह का थाईलैंड और पाकिस्तान सत्र हाल ही में अलग-अलग तौर पर सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। थाईलैंड के उपप्रधान मंत्री फुमथाम वेचायाचाइ और पाकिस्तान के योजना विकास व विशेष कार्य मंत्री अहसान इकबाल समेत राजनीतिज्ञों, सरकारी अधिकारियों, अध्ययनकर्ताओं और विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों ने 20वीं सीपीसी कांग्रेस के तीसरे पूर्णाधिवेशन के महत्व और चीन में चौतरफा सुधार गहराने से आने वाले वैश्विक अवसर पर गहन विचार विमर्श किया।

थाईलैंड के उप प्रधान मंत्री फुमथाम वेचायाचाइ ने एक वीडियो भाषण में बताया कि 20वीं सीपीसी कांग्रेस के तीसरे पूर्णाधिवेशन ने नये युग में चीन के गहरा सुधार और चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने का नया अध्याय जोड़ा, जो थाईलैंड के आर्थिक व सामाजिक विकास लिए अच्छा मौका प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे जीवंत और सबसे बड़े बाजारों से एक के नाते चीन जिस गुणवत्ता से आर्थिक व सामाजिक विकास बढ़ा रहा है, वह चीन और थाईलैंड समेत विश्व के विभिन्न देशों के बीच समान प्रगति और विकास को बढ़ावा देगा। थाईलैंड चीन के साथ हाथों से हाथ मिलाकर प्रभावी ढंग से बेल्ट एंड रोड निर्माण बढ़ाएगा और हरित अर्थव्यवस्था का सहयोग मजबूत करेगा ताकि साझी जीत हासिल की जाए।

पाकिस्तान योजना विकास और विशेष कार्य मंत्री इकबाल ने बताया कि 20वीं सीपीसी कांग्रेस के तीसरे पूर्णाधिवेशन ने चीन के भावी विकास के लिए नयी रूपरेखा खींची। चीन का सुधार गहराने का दृढ़ संकल्प और आर्थिक खुलेपन का विस्तार चीनी आधुनीकीककरण के लिए व्यवस्थित गारंटी प्रदान करेगा और चीनी अर्थव्यवस्था के नये दौर की वृद्धि का नेतृत्व करेगा। यह न सिर्फ चीनी उद्यमों और जनता के लिए विकास की अधिक बड़ी गुंजाइश लाएगा, बल्कि चीन के सहयोगी देशों को भी अधिक समृद्धि का मौका मिलेगा। चीन-पाक आर्थिक गलियारे के दूसरे चरण के निर्माण से दोनों देशों के लिए अधिक उपलब्धियां प्राप्त होंगी। 

पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास के चार्ज द अफायर्स शी युएंछांग ने बताया कि 20वीं सीपीसी कांग्रेस के तीसरे पूर्णाधिवेशन ने 300 से अधिक सुधार के कदम प्रस्तुत किये। सुधार व खुलेपन के अभ्यासकर्ता और लाभार्थी के नाते चीन विश्व के साथ आगे बढ़ेगा और विकास का मौका साझा करेगा।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम