डब्ल्यूएचओ और अन्य देशों के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है चीन
विश्व स्वास्थ्य सभा में भाग लेने वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल ने 25 मई को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में एक मीडिया ब्रीफिंग की।
चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप निदेशक छाओ श्यूएथाओ चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर 27 तारीख को उद्घाटित होने वाली 77वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि चीन लंबे समय से विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य देशों के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार मानव स्वास्थ्य समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देता है। चीन स्वास्थ्य के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और क्षेत्रीय सहयोग तंत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेता है और अपने अनुभव साझा करता है।
छाओ श्यूएथाओ ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के बाद चीन ने लगभग 3,000 बार डब्ल्यूएचओ, संबंधित देशों और क्षेत्रीय संगठनों सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को महामारी की जानकारी दी, दुनिया भर के 160 से अधिक देशों और 10 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के साथ महामारी की रोकथाम और नियंत्रण और निदान और उपचार योजनाओं जैसे कई तकनीकी दस्तावेज साझा किए हैं, महामारी से प्रभावित 34 देशों में 38 महामारी-विरोधी विशेषज्ञ टीमें भेजी हैं, लंबे समय से 50 से अधिक देशों में तैनात चीनी चिकित्सा टीमों को महामारी की रोकथाम और नियंत्रण की सहायता करने के लिए निर्देशित किया है।
छाओ श्यूएथाओ ने यह भी कहा कि चीन ने 160 से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ स्वास्थ्य सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, "बेल्ट एंड रोड" सार्वजनिक स्वास्थ्य सहयोग नेटवर्क जैसे सहयोग मंच स्थापित किए हैं, सहयोग के लिए "मित्रों के सर्कल" का विस्तार किया है और वैश्विक और क्षेत्रीय स्वास्थ्य विकास को बढ़ावा दिया है।
जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय और स्विट्जरलैंड में अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में स्थित चीन के स्थायी मिशन के मिनिस्टर यांग च्यीलोंग ने कहा कि चीनी केंद्र सरकार थाईवान के लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को बहुत महत्व देती है, एक-चीन सिद्धांत के आधार पर वैश्विक स्वास्थ्य मामलों में थाईवान की भागीदारी के लिए उचित व्यवस्था और थाईवान के लोगों के स्वास्थ्य अधिकारों की पूरी तरह से रक्षा की है।
(वनिता)