चीनी सेना राष्ट्रीय प्रभुसत्ता की दृढ़ता से रक्षा करती है

2024-10-21 10:49:07

अमेरिका के हिगिंस विध्वंसक और कनाडा के वैन्कूवर रक्षक जहाज ने 20 अक्तूबर को थाईवान जलडमरुमध्य को पार किया और सार्वजनिक रूप से इसका प्रचार किया।

इसकी चर्चा में चीनी जन मुक्ति सेना के पूर्वी थिएटर कमांड के प्रवक्ता ली शी ने कहा कि पूर्वी थिएटर कमांड ने अमेरिका और कनाडा की कार्रवाई की निगरानी के लिये नौ सेना और वायु सेना को भेजा। चीनी सेना ने कानून के अनुसार इसका निपटारा किया।

ली शी ने कहा कि अमेरिका और कानाडा की कार्रवाई से थाईवान जलडमरुमध्य की शांति और स्थिति पर नुकसान पहुंचा। पूर्वी थिएटर कमांड हर समय उच्च स्तरीय सतर्कता कायम रखता है और राष्ट्रीय प्रभुसत्ता की सुरक्षा व क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की दृढ़ता से रक्षा करेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम