ब्रिटिश संसद भंग, 4 जुलाई को आम चुनाव

2024-05-30 20:50:11

स्थानीय समयानुसार 30 मई को, ब्रिटिश संसद को आधिकारिक तौर पर भंग करने की घोषणा की गयी। ब्रिटिश संसद के भंग होने के साथ ही ब्रिटेन में पांच सप्ताह का आम चुनाव अभियान भी शुरू हो गया है।

इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने घोषणा की थी कि ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव आयोजित होंगे। उन्होंने ब्रिटिश संसद को भंग करने का अनुरोध किया था। ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने इस अनुरोध को मंजूरी दे दी है।

ब्रिटिश कानून के अनुसार, आम चुनाव से 25 कार्य दिनों के पहले ब्रिटिश संसद स्वतः भंग हो जाती है। ब्रिटिश संसद के विघटन के बाद, संसद के निचले सदन की सभी सीटें स्वतः ही रिक्त हो जाती हैं। लेकिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री सहित सभी कैबिनेट मंत्री नई कैबिनेट बनने तक अपने मौजूदा पदों पर बने रहते हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम