इस शताब्दी के 80 वाले दशक में विश्व जनसंख्या शिखर पर पहुंचेगीः यूएन

2024-07-12 10:50:17

संयुक्त राष्ट्र ने 11 जुलाई को वर्ष 2024 विश्व जनसंख्या की परिदृश्यः परिणामों के सार नाम रिपोर्ट जारी की। इसमें अनुमान लगाया गया है कि इस सदी के 80 वाले दशक के मध्य में वैश्विक आबादी 1030 करोड़ पर पहुंचेगी ,जो अपने चरम पर होगी। इस सदी के अंत में जनसंख्या 1020 करोड़ तक घटेगी।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम