डीजीसीए ने स्पाइस जेट टर्ब्यूलेंस घटना की जांच के आदेश दिए

2022-05-03 16:12:36

भारतीय नागरिक उड़ान प्राधिकरण (डीजीसीए) ने सोमवार को स्पाइस जेट की टर्ब्यूलेंस घटना की जांच करने का आदेश दिया ।

 

ध्यान रहे कि स्पाइस जेट के एक यात्री विमान को मुंबई से दुर्गापुर की ओर जाते वक्त भारी टर्ब्यूलेंस का सामना करना पड़ा ,जिसमें 15 यात्री घायल हो गये और दो की स्थिति गंभीर है।

 

डीजीसीए के मुताबिक जांच पूरी होने तक एयरक्राप्ट के इंजीनियर और स्पाइस जेट के रख-रखाव संबंधी कर्मचारी और उस फ्लाइट के क्रू मेंबर को निलंबित कर दिया गया है।

उधर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस मामले का बड़ी गंभीरता और गति से निपटारा किया जा रहा है और संबंधित जांच रिपोर्ट जल्दी साझा की जाएगी ।(वेइतुंग)    

रेडियो प्रोग्राम