चीन द्वारा सहायता प्राप्त वैक्सीन की एक नयी खेप अफगानिस्तान पहुंची

2021-12-09 16:27:53

चीनी सरकार ने अफगानिस्तान को महामारी-रोधी वैक्सीन और संबंधित सिरिंज आदि आपातकालीन मानवीय सहायता दी। ये आपातकालीन मानवीय सहायता आपूर्ति 8 दिसंबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची। अफगानिस्तान में चीनी राजदूत वांग यू और अफगान अल्पकालीन सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यवाहक मंत्री अब्दुल बारी ओमारी आदि अधिकारियों ने काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन आपूर्तियों के सौंपने के समारोह में भाग लिया।

इस समारोह में राजदूत वांग यू ने कहा कि वर्मतान में अफगानिस्तान महामारी, अर्थव्यवस्था, मानवतावाद आदि अनेक कठिन संकटों का सामना कर रहा है। अफगानिस्तान के मैत्रिपूर्ण पड़ोसी और मित्र के रूप में चीन अफगानिस्तान की स्थिति पर ध्यान देता है। महामारी के प्रकोप के बाद चीन ने अफगानिस्तान को संबंधित वैक्सीन, वेंटिलेटर, मास्क और सुरक्षात्मक कपड़े आदि महामारी-रोधी आपूर्तियों को दान में दिया। अफगानिस्तान में राजनीतिक स्थिति बदलने के बाद अफगान लोगों को बाधाओं पर काबू पाने की मदद करने के लिये चीन अफगानिस्तान को सहायता परियोजनाओं की एक श्रृंखला के कार्यान्वयन में तेजी लाया है। साथ ही, चीन ने दोनों पक्षों के बीच व्यापार बढ़ाने से अफगान किसानों और सौदागरों को लाभ पहुंचाया।

उन्होंने आगे कहा कि चीन अफगानिस्तान के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग जारी रखना और अफगानिस्तान को आगे मदद करना चाहता है। चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ अफगानिस्तान में महामारी से जीन के लिये मदद करना चाहता है, ताकि अफगानिस्तान शांतिपूर्ण स्थिरता और विकास प्राप्त कर सकेगा।

मंत्री अब्दुल बारी ओमारी ने कहा कि महामारी विशेषकर नये कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से अफगान चिकित्सा और स्वास्थ्य प्रणाली बड़ी चुनौती का सामना करती है। चीन द्वारा प्रदान किये गये वैक्सीन से अफगानिस्तान में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण की क्षमता मजबूत हो सकेगी। अफगानिस्तान चीन को अपना हार्दिक धन्यवाद देता है। उम्मीद है कि चीन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय आगे मदद करके अफगानिस्तान को और ज्यादा महामारी विरोधी और चिकित्सा आपूर्ति प्रदान कर सकेंगे।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम