शी चिनफिंग एपेक बैठक और जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेकर पेरू और ब्राजील की राजकीय यात्रा करेंगे
2024-11-08 14:25:22
8 नवंबर को, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनयिंग के अनुसार, पेरू की राष्ट्रपति डीना एर्सिलिया बलुआर्ट ज़ेगरा के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 13 से 17 नवंबर तक लीमा में आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) के नेताओं की 31वीं बैठक में भाग लेंगे और पेरू की राजकीय यात्रा करेंगे।
वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा के निमंत्रण पर, राष्ट्रपति शी चिनफिंग 17 से 21 नवंबर तक रियो डी जेनेरियो में आयोजित 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और ब्राजील की राजकीय यात्रा करेंगे।
(श्याओ थांग)