बिहार में ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 अक्टूबर की शाम को पूर्वोत्तर भारतीय राज्य बिहार में एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
दिल्ली से असम जा रही यह पैसेंजर ट्रेन स्थानीय समयानुसार 11 अक्टूबर की रात करीब 9:35 बजे बिहार के बक्सर जिले के एक स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है.
भारत के रेल मंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि सभी डिब्बों की तलाशी और निरीक्षण किया गया है और शेष यात्रियों को दूसरी ट्रेन से उनके गंतव्य तक स्थानांतरित किया जाएगा। रेलवे विभाग हादसे के कारणों की जांच करेगा।
(आशा)