भारत ने बैंडमिंटन में पहली बार जीता थॉमस कप

2022-05-16 11:00:48

वर्ष 2022 थॉमस कप और उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट 15 मई को थाईलैंड के बैंकाक में समाप्त हुआ। भारतीय पुरुष टीम ने थॉमस कप की प्रतिस्पर्धा में पहली बार चैंपियनशिप जीती। वहीं महिला वर्ग में दक्षिण कोरिया की टीम ने उबेर कप में गोल्ड जीता।

भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में 3:2 से मलेशिया की टीम को हराया, फिर सेमीफाइनल में डेनमार्क की टीम को पराजित किया। फाइनल में भारतीय टीम ने 3:0 से गत विजेता इंडोनेशिया की टीम को हराकर पहली बार चैंपियनशिप जीती।

उबेर कप की प्रतिस्पर्धा में दक्षिण कोरिया की महिला टीम ने सेमीफाइनल और फाइनल में क्रमशः जापान और चीन को हराया और दूसरी बार चैंपियनशिप हासिल की।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम