चीनी प्रतिनिधि ने युद्ध विराम कर महिलाओं व युवाओं की सुरक्षा करने की अपील की

2024-05-29 10:19:36

संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी प्रतिनिधि फु त्सोंग ने 28 मई को सुरक्षा परिषद में अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा में महिलाओं व युवाओं की भूमिका पर मंत्री स्तरीय बहस बैठक में बताया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सक्रियता से युद्ध विराम कर महिलाओं व युवाओं की सुरक्षा करना चाहिए।

फु त्सोंग ने कहा कि वर्तमान विश्व अशांत है। युद्ध फैल रहा है और हिसंक मुठभेड़ बढ़ रही है। महिलाएं और युवा सबसे पहले शिकार बन रहे हैं। सुरक्षा परिषद को अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए प्रमुख जिम्मेदारी उठाकर युद्ध विराम बढ़ाने के लिए अथक कोशिश करनी चाहिए। चीन मुठभेड़ में लिप्त पक्षों से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कर्तव्य निभाकर महिलाओं व युवाओं को निशाना बनाने से बचने,मानवीय सामग्री की पहुंच को सुनिश्चित करने और यथाशीघ्र ही राजनीतिक उपाय से मतभेद सुलझाने के रास्ते पर लौटने की अपील करता है।

उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं व युवाओं की भूमिका निभाकर ज्वलंत मुद्दों के राजनीतिक समाधान को बढ़ाना, महिलाओं व युवाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का समर्थन कर शांति का आधार मजबूत करना और वैश्विक साझेदारी गहराकर महिला व युवा कार्य को बढ़ाना चाहिए।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम