चीन और आस्ट्रेलिया ने रणनीतिक आर्थिक वार्तालाप के मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किये

2024-06-18 10:28:26

17 जून को चीन और आस्ट्रेलिया के नेताओं की उपस्थिति में चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के उपाध्यक्ष ल्यू सुशे और आस्ट्रेलियाई वित्त मंत्री जिम चालमर्स ने कानपेरा में अपनी अपनी सरकार की ओर से चीन-आस्ट्रेलिया रणनीतिक आर्थिक वार्तलाप पर चीन और आस्ट्रेलिया के मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किये।

दोनों पक्ष रणनीतिक आर्थिक वार्तालाप की बहाली पर सहमत हुए हैं। वे रणनीतिक व दूरगामी आर्थिक मुद्दों पर फोकस रखकर संवाद मजबूत कर व्यावहारिक और प्रभावकारी आर्थिक सहयोग बढ़ाएंगे।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम