शी चिनफिंग ने इटली के राष्ट्रपति के साथ वार्ता की

2024-11-08 19:57:27

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 8 नवंबर को पेइचिंग में यात्रा पर आये इटली के राष्ट्रपति सर्गियो माटारेला के साथ वार्ता की।

शी चिनफिंग ने कहा कि चालू साल चीन-इटली सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ है ।दोनों पक्षों ने सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी की काररवाई योजना जारी की और प्राचीन रेशम मार्ग भावना का पालन कर द्विपक्षीय संबंधों को विकास के नये चरण में बढ़ाने को राज़ी किया।दो प्राचीन सभ्यता वाले देश के नाते चीन और इटली को खुलेपन व समावेश की परंपरा का प्रचार प्रसार कर हाथों में हाथ मिलाकर शांतिपूर्ण सहअस्थित्व वाले बेहतर विश्व का निर्माण करना चाहिए ।

माटारेला ने कहा कि चालू साल माकोपोलो की मौत की 700वीं वर्षगांठ है ।माकोपोलो और चीन का संबंध इटली चीन मित्रता के लंबे इतिहास और दो बड़ी सभ्यताओं के आदान प्रदान का लघुचित्र है ।इटली चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाने को तैयार है ।

वार्ता से पहले शी ने माटारेला के सम्मान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया।

बता दें कि शी के निमंत्रण पर माटारेला 7 से 12 नवंबर तक चीन की राजकीय यात्रा पर हैं।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम