थाइवान को अमेरिकी हथियारों की बिक्री पर चीन ने जताया कड़ा ऐतराज़:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-10-27 17:52:47

26 अक्तूबर को, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका द्वारा चीन के थाइवान क्षेत्र को 1.988 अरब अमेरिकी डॉलर के हथियारों की बिक्री की मंजूरी पर संवाददाता के सवाल का जवाब दिया।

एक संवाददाता ने पूछा, 26 अक्तूबर को, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने थाइवान को कुल 1.988 अरब अमेरिकी डॉलर के हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी है, जिसमें "राष्ट्रीय उन्नत सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली" और रडार प्रणाली शामिल हैं। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीन के थाइवान क्षेत्र को हथियारों की बिक्री गंभीर रूप से एक-चीन सिद्धांत और चीन व अमेरिका के बीच तीन संयुक्त विज्ञप्ति, विशेष रूप से "17 अगस्त" विज्ञप्ति, का उल्लंघन करती है। इस कार्यवाही ने चीन की संप्रभुता व सुरक्षा हितों का गंभीर उल्लंघन किया है और चीन-अमेरिका संबंधों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। साथ ही अमेरिका की इस कार्यवाही ने थाइवान जलडमरूमध्य में शांति व स्थिरता को खतरे में डाला है और "थाइवान स्वतंत्रता" अलगाववादी ताकतों को गंभीर रूप से गलत संकेत भेजा है। चीन इसकी कड़ी निंदा और विरोध करता है। चीन ने अमेरिका के सामने इस मामले को गंभीर रूप से उठाया है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम