अमेरिका के "मानवाधिकार प्रतिबंधों" से बांग्लादेश में गहरा असंतोष

2021-12-13 10:38:15

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने 11 दिसंबर को बांग्लादेश स्थित अमेरिका के राजदूत को तलब किया। 10 तारीख को अमेरिका द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन के आधार पर बांग्लादेश पुलिस विभाग से संबद्ध त्वरित कार्रवाई बटालियन और संबंधित व्यक्तियों पर लगाए गए प्रतिबंधों पर बांग्लादेश ने कड़ा असंतोष व्यक्त किया।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमेन ने 11 तारीख को कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। त्वरित कार्रवाई बटालियन का महत्वपूर्ण कर्तव्य बांग्लादेश के लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा करना है।

बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने उस दिन मीडिया से कहा कि अमेरिका द्वारा अन्य देशों पर लगाए गए प्रतिबंध एकतरफा और अप्रभावी हैं। अमेरिका में ही मानवाधिकारों की स्थिति बहुत खराब है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम