बांग्लादेश में दो ट्रेनों की टक्कर में 16 लोगों की मौत
2023-10-24 10:29:03
बांग्लादेश पुलिस ने 23 अक्टूबर को पुष्टि की कि उस दिन देश के किशोरगंज जिले में दो ट्रेनों के बीच टक्कर हुई, जिसमें अभी तक 16 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना स्थानीय समयानुसार लगभग 15:30 बजे हुई। घटना के समय, चटगांव जाने वाली कंटेनर ट्रेन ने ढाका जाने वाली पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
(आशा)