मोदी यूक्रेन की यात्रा करेंगे

2024-08-20 16:39:48

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा करेंगे। यह रूस-यूक्रेन मुठभेड़ शुरू होने के बाद मोदी की पहली यूक्रेन यात्रा होगी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत वार्ता के जरिये रूस-यूक्रेन मुठभेड़ का समाधान करने का समर्थन करता है। 

भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी तन्मय लाल ने कहा कि मोदी 21 और 22 अगस्त को पोलैंड की यात्रा करेंगे, फिर ट्रेन से यूक्रेन जाएंगे। इस यात्रा से भारत और यूक्रेन के बीच कृषि, अर्थव्यवस्था, प्रतिरक्षा, औषधि और नागरिक संबंध समेत व्यापक क्षेत्रों में सहयोग के लिये अवसर दिये जाएंगे। यह भारत और यूक्रेन के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के बाद भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कीव यात्रा होगी, जिसका मील के पत्थर का महत्व है।

लाल ने कहा कि भारत हमेशा वार्ता के जरिये रूस-यूक्रेन मुठभेड़ का समाधान करने का पक्ष लेता है। इससे पहले मोदी रूस के दौरे पर जा चुके हैं और रूस व यूक्रेन के नेताओं के साथ वार्ता भी कर चुके हैं। भारत यूक्रेन मामले के शांतिपूर्ण समाधान के लिये भरसक समर्थन और सहायता देना चाहता है।

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने पुष्टि की कि मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन की यात्रा करेंगे। मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय व बहुपक्षीय सहयोग आदि मुद्दों पर वार्ता करेंगे। अनुमान है कि दोनों पक्ष कुछ दस्तावेज भी संपन्न करेंगे।

सूत्रों के अनुसार भारत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच संदेश पहुंचाने के लिए सहमत हुआ है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम