थाईवान जलडमरूमध्य की स्थिति पर भारत स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने भाषण दिया

2022-08-09 17:14:15

भारत स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने 9 अगस्त को थाईवान जलडमरूमध्य की स्थिति पर एक भाषण दिया। इस का मुख्य विषय निम्न है:

हाल ही में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने चीन के कड़ा विरोध की उपेक्षा कर अमेरिकी सरकार के प्रबंध के तले अमेरिकी सैन्य विमान द्वारा चीन के थाईवान क्षेत्र का दौरा किया। इस कार्रवाई ने गंभीर रूप से चीन की प्रभुसत्ता का उल्लंघन किया, और चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप किया। अमेरिका ने अपने वचन को तोड़ा है, और गंभीर रूप से थाईवान जलडमरूमध्य की शांति व स्थिरता को बर्बाद किया है, और “थाईवान स्वतंत्रता” ताकतों को भी गलत संदेश भेजा है। चीन ने इसका कड़ा विरोध किया है, और कड़ी निंदा भी की है।

थाईवान जलडमरूमध्य के तनाव का कारण बहुत स्पष्ट है। अमेरिका ने परेशानी को उकसाया, संकट को पैदा किया, और तनाव को बढ़ाना जारी रखा। मौजूदा स्थिति अमेरिका द्वारा बनायी गई है। इसलिये अमेरिका को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।

चाहे वह प्रशासन विभाग हो, या विधायी या न्यायिक विभाग, वे सभी अमेरिकी सरकार का हिस्सा ही हैं, और उन्हें अमेरिका सरकार द्वारा वादा किया गया एक-चीन सिद्धांत का पालन करना चाहिये। विश्व में केवल एक चीन है, थाईवान चीन का एक अविभाजित हिस्सा है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम